Top 5 Coldest Places: नमस्कार आप सभी का एक और नए आर्टिकल में स्वागत है.आज हम आपको दुनिया के पांच ऐसे ठंडे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं जहां इतनी ठंड पड़ती है कि वहां रहने वाले लोगों की पलकों पर भी बर्फ जम जाती है. आईए जानते हैं…
1.Omyakon Russia
1.OMYAKON RUSSIA:दुनिया का सबसे ठंडा गांव ओम्याकोन को माना जाता है जो रूस के साइबेरिया में एक छोटा सा गांव है. ओम्याकोन में सर्दियों के सीजन में -51 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच जाता है लेकिन इसके बावजूद भी ओम्याकोन में 11 साल से बड़ी उम्र के बच्चे स्कूल जाते हैं. इस गांव में लोग सर्दियों के सीजन में गाड़ी का इंजन ऑन रखते हैं ताकि बैटरी और इंजन में बर्फ ना जमे. इतना ही नहीं ओम्याकोन में खेती करना भी संभव नहीं है इसलिए स्थानीय लोग मीट और मछली खाकर खुद को एनर्जी देते हैं साल 1924 में ओम्याकोन में -71 डिग्री सेल्सियस का तापमान दर्ज किया गया था.
2.ANTRACTICA
ANTRACTICA: दुनिया के सबसे ठंडे इलाकों में अंटार्कटिका का नाम दूसरे नंबर पर आता है. जहां सर्दियों के मौसम में तापमान – 98 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क जाता है. हालांकि अंटार्कटिका के मुश्किल माहौल में आम लोग नहीं रह सकते हैं इसलिए यहां सिर्फ वैज्ञानिकों को रिसर्च वर्क के लिए ठहरने की इजाजत है. इतना ही नहीं सर्दियों के मौसम में अंटार्कटिका के आसपास का समुद्र भी जम जाता है जिसकी वजह से यहां जहाज का अंटार्कटिका तक पहुंचना भी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में वैज्ञानिकों के लिए खाने- पीने का सामान साल में एक बार गर्मियों के मौसम में पहुंचाया जाता है
3.ASAHIKAWA
3.ASAHIKAWA: दुनिया के सबसे ठंडे गांव में असाहिकावा का नाम तीसरे नंबर पर आता है. यह जापान के होकाइदो प्रांत का एक खूबसूरत शहर है. लेकिन इस शहर में सर्दी के मौसम में बहुत ही कड़ाके की ठंड पड़ती है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो साल 1902 में असाहिकावा का तापमान -41 डिग्री सेल्सियस तक नीचे लुढ़क गया था. जिसकी वजह से स्थानीय लोग अपने घरों में पारंपरिक हीटर का इस्तेमाल करते हैं. इस हीटर को टेबल के नीचे सेट किया जाता है जिसको एक रजाई से डक दिया जाता है और टेबल के अंदर गर्माहट का एहसास होता है. इस शहर में सर्दी के मौसम में काफी बर्फबारी होती है हालांकि इन हालातो में भी स्कूल और कॉलेज खुले रहते है.
4.KASHMIR
Kashmir: कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है. सर्दी के मौसम में कश्मीर में बहुत ज्यादा बर्फबारी होती है. जिसकी वजह से यहां के ज्यादातर पहाड़ी इलाके और झीलों में बर्फ की मोटी चादर जम जाती है. कश्मीर के बारामूला जिले में तापमान -7.4 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला जाता है जबकि यहां मौजूद ज्यादातर झीलों का पानी बर्फ में तब्दील हो जाता है. यहां के लोग शरीर को गर्म रखने के लिए कांगड़ी का इस्तेमाल करते हैं जो मिट्टी से बना एक बर्तन होता है. कांगड़ी में कोयला जलाया जाता है फिर लोग इसे जैकेट या शॉल के अंदर लेकर चलते हैं जिससे शरीर को गर्माहट मिलती है जिससे सर्द हवा की चपेट में आने से व्यक्ति बीमार नहीं पड़ते हैं.
5.LADAKH
LADAKH: दुनिया के सबसे ठंडे इलाकों में लद्दाख का नाम पांचवें नंबर पर आता है. यह भारत का एक केंद्र शासित प्रदेश है. यह इलाका हिमालय पर्वत श्रृंखला से गिरा हुआ है. जिससे लद्दाख में सर्दी के सीजन में जबरदस्त ठंड पड़ती है. भयानक सर्दी पड़ने की वजह से यह पूरा इलाका लगभग भारत से 6 महीने कटा हुआ रहता है. साल 1995 में लद्दाख के द्रास में -60 डिग्री सेल्सियस तक तापमान नीचे चला गया था. जबकि लेह और कारगिल के इलाके में भी जबरदस्त ठंड पड़ती है. यहां कई कई दिनों तक धूप भी नहीं निकलती है. ऐसे में लद्दाख के लोग मांस और मीट खाकर ऊर्जा प्राप्त करते हैं जबकि बेहद ऊनी और गर्म कपड़े पहनकर सर्दी से खुद को सुरक्षित रखते हैं.
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो हमारे TAAZAWAVES.COM चैनल को सब्सक्राइब करें और कमेंट बॉक्स में हमें कमेंट करें
Read more: Top 5 Coldest Places: इतनी ठंड कि पोटि भी बर्फ पर बन जाती हैShri Ram Mandir Ayodhya: जानिये राम मंदिर में आने वाले सबसे अनोखे उपहार
Khatu Shyam:खाटू श्याम जी की असली कहानी क्या है? पढ़े और जानें…?
Rahul Dhandlaniya Biography: जानिये Rahul Dhandlaniya के फिटनेस के कई राज उनकी कमाई और बहुत कुछ…
Travelling Kit:ऐसी जादुई बाल्टी,जिसमें आ जाता है किचन का पूरा सामान,देख कर चोंक जायेंगे
Leave a comment