Shri Ram Mandir Ayodhya: नमस्कार हमारे एक और नए आर्टिकल में आप सभी का स्वागत है. जैसा कि आप सभी जानते हैं आने वाली 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर का उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी जोरों शोरों पर हैं और इस समारोह की रौनक बढ़ाने के लिए हर कोई श्री राम नाम की धुन में मगन है. इस समारोह में चार चांद लगाने के लिए देश के अलग-अलग जगह से अलग-अलग तरह-तरह के कलाकारों ने अपनी कलाकारी दिखाई है और मंदिर के लिए बहुत से अनोखे उपहार तैयार किए हैं जिनकी जानकारी हम आपको देने वाले हैं.
1. 108 फिट लंबी अगरबत्ती
SHRI RAM MANDIR: राम मंदिर के लिए लोगों ने कई सारी चीज भेजी है उन्हें में से एक है 108 फीट लंबी अगरबत्ती. इतनी लंबी अगरबत्ती इतिहास में पहली बार देखी गई. यह अगरबत्ती बहुत ही सुंदर है और इसका वजन करीब 3600 किलो है. इस अगरबत्ती को गुजरात से अयोध्या के लिए सड़क के रास्ते भेजा गया है. इसे बनाने के लिए कई महीनो का समय लगा है. मीडिया द्वारा बताया गया इस अगरबत्ती की कीमत ₹500000 है और बताया जा रहा है यह अगरबत्ती डेढ़ से 2 महीने तक लगातार चलेंगी.
2. 44 फीट ऊंचा ध्वज दंड
Ayodhya Ram Mandir:राम मंदिर के शिखर पर अहमदाबाद में बना 44 फीट ऊंचा ध्वज दंड लगाया जाएगा. इसका वजन करीब 5500 किलो है. इसे बनाने में 9 महीने का समय लगा था. 5 जनवरी को गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने इस 44 फीट ऊंचे ध्वज दंड को अयोध्या के लिए रवाना किया.
3. सबसे बड़ा दिया
Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर की स्थापना के दिन पूरे भारत देश में दीपक जलाए जाएंगे लेकिन एक दीपक ऐसा है जो काफी खास माना जा रहा है. वडोदरा के रहने वाले किसान अरविंद मंगल भाई पटेल ने 1100 किलो वजन का एक विशाल दीपक तैयार किया है. इस दीपक को बनाने में करीब 500 किलो मिट्टी और पंचधातु जैसे सोना चांदी तांबा जस्ता और लोहे का इस्तेमाल किया गया है. बताया जा रहा है कि इस दीपक में 850 लीटर घी डाला जा सकता है इसकी कीमत तकरीबन 7 करोड रुपए है. यह दीपक 18 जनवरी को तैयार हो जाएगा जो दिखने में अत्यंत सुंदर और विशाल है
4. 2100 किलो का घण्टा
Ram Mandir:राम मंदिर में 2100 किलो का घंटा लगाया जाएगा जो मंदिर की सुंदरता को और बढ़ाएगा. इसे बनाने में करीब 2 साल का समय लगा है इसे अष्टधातु से तैयार किया गया है. इस घंटे की ऊंचाई 6 फीट और चौड़ाई 4 से 5 फिट है अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो वह करीब 10 लाख रुपए है. इस घंटे से निकलने वाली आवाज काफी दूर तक सुनाई देगी.
5. 400 किलो का ताला चाबी
Shri Ram Mandir:मंदिर के लिए ताला चाबी अलीगढ़ के एक ताला बनाने वाले सत्य प्रकाश शर्मा ने 10 फीट ऊंचे 6:30 फीट चौड़े 9:30 इंच मोटे और 400 किलो वजनी ताला चाबी तैयार किया है. उन्होंने कहा यह दुनिया का सबसे बड़ा ताला और चाबी है. मैंने इसे राम मंदिर ट्रस्ट को उपहार में दिया है ताकि इसे मंदिर में ताला लगाने के रूप में इस्तेमाल किया जा सके.
6. 1.11 लाख लड्डुओं का भोग
Ayodhya Mandir: राम मंदिर के लिए श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा से 200 किलो लड्डू अयोध्या भेजे जाएंगे जो कि करीब 1.11 लाख लड्डू हुए. यह लड्डू खास मेवा मिश्री केसर से तैयार किए जाएंगे जो की बहुत स्वादिष्ट होंगे. ऐसे ही पूरे भारतवर्ष में राम मंदिर की स्थापना के लिए देश पर से लोगों ने दान किया है. कई लोगों ने राम मंदिर के लिए बहुत सारी विशेष पूजा सामग्री और भोग के लिए व्यंजन भेजे है.
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो हमारे TAAZAWAVES.COM चैनल को सब्सक्राइब करें और कमेंट बॉक्स में हमें कमेंट करें
Read more: Shri Ram Mandir Ayodhya: जानिये राम मंदिर में आने वाले सबसे अनोखे उपहारKhatu Shyam:खाटू श्याम जी की असली कहानी क्या है? पढ़े और जानें…?
Dwarka Temple:भारत के इतिहास में पहली बार…समुंदर में 300 फीट नीचे पनडुबी से द्वारका दर्शन
Katra Expressway: बहादुरगढ़, दिल्ली से मात्र 6 घंटे में वैष्णो देवी, जानिये पूरा रुट…
Delhi-Ambala Highway: जीटी रोड पर लगे स्पीड कैमरे,हो जाए सावधान
Leave a comment