Armaan Malik Youtuber: हमारे एक और बेहतरीन आर्टिकल में आपका स्वागत है. आज के आर्टिकल में हम सोशल मीडिया पर मशहूर अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियां Kritika Malik और Payal Malik मलिक को जिनको आज के टाइम में ज्यादातर लोग जानते हैं,उनके बारे मे जानेंगे. बता दें कि Armaan Malik के इस वक्त चार बच्चे हैं, इनमें पायल के तीन और Kritika का एक बच्चा है. मलिक फैमिली अपने यूट्यूब व्लॉग्स के जरिए अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट शेयर करते रहते हैं. बता दें कि अरमान मलिक की दो शादियों की वजह से फैंस उन्हें मुसलमान समझते हैं लेकिन ऐसा नहीं है अरमान मलिक हिंदू हैं और उनका असली नाम संदीप है. आपको बता दें कि मलिक परिवार के इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
हाल ही में बनवाई एक करोड़ की Caravan
वैसे तो अरमान मलिक का Car Collection पहले भी कम नही था और होगा भी क्यों नहीं, उनकी Net Worth लगभग 12 करोड़ के आस पास हैं. कार कलेक्शन में उनके पास पहले से ही Jeep Wrangler जिसकी कीमत लगभग 75 लाख है उसके अलावा उनके पास Mercedes Benz-C300 है जिसकी कीमत लगभग 70 लाख है और एक Mahindra XUV-500 भी है जिसकी कीमत लगभग 18 लाख है. अब उनके इस Car Collection की लिस्ट मे एक नई कार CARAVAN भी जुड़ गयी हैं. जो एक चलता फिरता घर है इसे उन्होंने अपनी सुख सुविधाओ के अनुसार कस्टमाइज़ करवाया है. एक वीडियो में उन्होंने बताया है कि उन्हें नई CARAVAN बनवाने मे लगभग एक करोड़ का खर्च आया हैं.
देखिये अंदर से कैसी दिखती हैं CARAVAN
अगर हम सुविधाओ की बात करें तो इसमे वो हर सुख सुविधा है जो सफर में भी घर जैसा महसूस कर सकते हैं. अगर हम CARAVAN के बाहर की बात करें तो आपने ऊपर फोटो मे देखा बाहर उन्होंने अपना एक फैमिली फोटो लगवाया है. जिसमे उनका पूरा परिवार गोलू, Payal, Kritika, उनके दोनों छोटे बच्चे और Armaan Malik हैं. इसमें अंदर एक बढ़िया किचन हैं जिसमें आप चाहे तो कूकिंग भी कर सकते है, हर चीज रखने के लिए कपबोर्ड भी बनाये गये हैं जिसमे आप बर्तन, मसाले या किचन का और सामान भी अच्छे से रख सकते हैं. किचन में एक फ्रिज, माइक्रोवेव,चिमनी जैसी सुविधा भी उपलब्ध है.
बिजली घर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं
आपको बता दे कि अरमान मालिक ने इसमे सारी टच एलईडी लाइट्स का उपयोग किया है जो इसको दिखने में और भी खूबसूरत बनाती है और एक ऐसा फीचर भी लगवाया हैं जिस से बस एक कनेक्शन से किसी भी चालू पॉवर से कनेक्शन करने पर इसमें हम घर के जैसे बिजली खर्च कर सकते है बाकी इसमें टेम्पोररी खर्च के लिए बैटरी भी लगाई गयी हैं. इसमें एक वॉशरूम भी बनाया गया है. पानी की जरूरत को देखते हुए इसमे एक 250 लीटर की टंकी की भी व्यवस्था की गई हैं.सुरक्षा को देखते हुए इसमें Fire Extinguiser भी लगाये गए हैं. ताकि कभी भी आग लगने पर तुरंत काबू पाया जा सके. इसमे बेडरूम मे एक AC भी लगा हुआ हैं और बेडरूम को भी इस तरह से डिजाइन किया गया है कि मालिक परिवार की प्राइवेसी भी डिस्टर्ब ना हो, और वे अपने सफर का पूरा पूरा आनंद ले सकें.
ऐसी ही दिलचस्प जानकारी जानने के लिए हमारे चैनल TAAZAWAVES.COM को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें.
READ MORE: Dunky Movie Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर डंकी ने 7 दिन में कमाए इतने करोड़!
Delhi-Ambala Highway: जीटी रोड पर लगे स्पीड कैमरे,हो जाए सावधान
BIGG BOSS-17: 10 हज़ार घंटे चलती है शूटिंग, 24 घंटे काम करते हैं एडिटर्स,खर्च सुनकर उड़ जायेंगे होश
Katra Expressway: बहादुरगढ़, दिल्ली से मात्र 6 घंटे में वैष्णो देवी, जानिये पूरा रुट…
Wow !