OnePlus 12 Launch Date को लेकर खबरें आ रही हैं, माना जा रहा है कि ये जनवरी के अंत में लॉन्च होने वाला सबसे पावरफुल स्मार्टफोन है। ऐसे में कस्टमर्स बेताब है जानने को OnePlus 12 Specifications और OnePlus 12 Price In India के बारे में. मिली जानकारी के अनुसार इसके कई फीचर्स लीक हो गए है, जैसे इसमें 5400mAh बैटरी के साथ 100W wired SuperVOOC charging मिलेगा. ऐसे कई और फीचर्स है जो यह पर दिए गए है
OnePlus 12 Specifications:
Android v14 के साथ लांच होने वाले इस Smartphone में कई सारी खूबियां है. ऐसे में अगर जनवरी के अंत में कोई फ़ोन खरीदने का सोच रहे है, तो एक बार OnePlus 12 Specifications और Price जरूर देखे. क्योंकि न केवल इसमें 5400mAH बैटरी मिल रही है, बल्कि इसमें Snapdragon का पावरफुल प्रोसेसर और 5G जैसे कई और फीचर्स मिल रहे है,जो निचे टेबल में दिए। गए है.
Processor Chipset | Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 |
RAM | 12 GB |
Rear Camera | Triple (50MP + 48MP + 64MP) |
Internal Memory | 256 GB |
Screen Size | 6.82 inches (17.32 cms) |
Battery Capacity | 5400 mAh |
Build | Gorilla Glass back panel |
Weight | 220 grams |
Colors | Silver, Leave Black, Green |
Water Resistant | Yes, Water resistant, IP65 |
Fingerprint, Face unlock | Fingerprint, Face unlock |
Display Type | AMOLED, Auto-Brightness, Blue light filter, Curved Display, Dolby Vision, HDR 10+ |
Rear camera(Primary) | 50 MP resolutionWide Angle lensf/1.6 aperture23 mm focal length1.4″ sensor size |
Front camera(Primary) | 32 MP resolutionWide Angle lensf/2.4 aperture21 mm focal length |
Fast Charging Charging speed |
Yes, Super VOOC, 100W 100 % in 26 minutes (claimed by Brand) |
Wireless Charging | Yes, 50W |
Wireless Reverse Charging | Yes |
OnePlus 12 Display
फ़ोन में 6.82 inch का Amolded डिस्प्ले मिलता है,जिसका 1440 x 3168 pixels का डिस्प्ले रेसोलुशन और 120Hz रिफ्रेश रेट होता है, इसके साथ HDR 10+,600 nits डिस्प्ले में मिलता है जो की हर प्रकार के कंडीशन के लिए बेस्ट स्क्रीन माना जा सकता है.
OnePlus 12 Camera
OnePlus 12 में 50MP + 48MP + 64MP Triple सेटअप के साथ रियर कैमरा मिलता है, जबकि इसके फ्रंट कैमरा में 32 MP का लेंस दिया गया है, इसके साथ यह 7680×4320 @ 24 fps FHD वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है,इसमें Shooting मोड में High Dynamic Range mode (HDR) और Dual Video Recording Slo-motion जैसे बेहतरीन फीचर्स मिलते है.
OnePlus 12 Ram & Storage
फ़ोन को बेहतर चलाने और मेमोरीज को सेव रखने के लिए पावरफुल RAM और स्टोरेज का होना जरुरी है. ऐसे में OnePlus ने कस्टमर्स के इस फीचर को ध्यान में रखते हुए फ़ोन में 12 GB RAM और 256 GB का इंटरनल स्टोरेज दिया है.
OnePlus 12 Battery
बेहतर फ़ोन के लिए पावरफुल बैटरी का होना जरुरी है, तभी फ़ोन को लम्बे समय तक चलाया जा सकता है,OnePlus 12 में इस बात का ध्यान रखा गया है,कस्टमर्स को इसमें 5400mah battery मिलता है.
OnePlus 12 Price In India
जनवरी के अंत में ऐसा फ़ोन लॉन्च हो रहा है ,जिसमे 64 MP+कैमरा, 5400 mah battery और साथ में 120Hz का रिफ्रेश रेट, जो की इसके पावरफुल कैमरा और गेमिंग फ़ोन के साथ OnePlus अपने कस्टमर्स को शरुआती कीमत में कुछ ऑफर देने की भी सम्भावना है. अभी फिलहाल कंपनी ने भारत में इसका मार्किट प्राइस 64,999Rs के साथ लॉन्च किया है.
OnePlus 12 Launch Date In India (OnePlus 12 कहा से ख़रीदे)
जब कोई पावरफुल स्मार्टफोन बजट Price में लॉन्च होता है,तो इसके लिए यूजर को इंतज़ार करना पड़ता है.OnePlus कंपनी का भारत में पहले से ही मार्किट कैप अच्छा बनाया हुआ है, जिस से उनका कोई भी स्मार्टफोन इंडिया मार्किट में लांच होते ही जबरदस्त डिमांड में आ जाता है.इसी के साथ कंपनी अपने इस धमाकेदार फ़ोन को भारत में 23 जनवरी को लांच करने वाली है.आप इसे OnePlus कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट या फिर amazon flipcart जैसे ऑनलाइन सेलिंग प्लेटफार्म से भी खरीद सकते है.
Read more: OnePlus 12 Launch Date,Specifications & Price In India:जनवरी के अंत में लॉन्च हुआ धमाकेदार फोन कीमत बस इतनीEarthquake Today Delhi: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए देखें वीडियो…
Ram Lalla Idol Arun Yogiraj’s Biography:जानिए कौन है जिन्होनें राम लल्ला मूर्ति को बनाया?
Leave a comment